Ricinus communis नामका पौधा बहुत जहरीला होता है। इसके छूने मात्र से नुकसान हो सकता है और खाने पर तो मौत ही हो जाती है। इसके बीज में राइसिन नाम का जहर पाया जाता है। यह शरीर में प्रोटीन बनने की प्रक्रिया
को
पूरी
तरह
बंद
कर
देता
है।
ये
पौधा
दिखने
में
हरे
और
गुलाबी
रंग
का
होता
है।
ये
सायनाइड
से
6000 गुना
जबकि
रैटल
स्नेक
से
12000 गुना
जहरीला
होता
है।
इससे
जैविक
हथियार
भी
बनाए
जाते
हैं।
No comments:
Post a Comment