
काजल आंखों में अंदर से बाहर की ओर ही
लगाया जाना चाहिए। इससे काजल सही दिशा में लगता है और फैलता भी नहीं है। मोटा काजल
बहुत खूबसूरत लगता है लेकिन आपकी आंखें छोटी हैं तो मोटा और गहरा न लगाएं। ये
आंखों को और भी छोटा दिखाएगा। अगर आप स्मजप्रूफ काजल खरीद रही हैं तो उसे पहले
लगाकर टेस्ट कर लें। अगर उसे लगाने से आंखों में पानी आ रहा है या जलन हो रही है
तो उसे न लें।
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment