✶ ऐसे तत्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं वे कहलाते हैं-उपधातु
✶ वनस्पति विज्ञान के जनक कौन हैं?-थियोफ्रेस्टस
✶ किसमें ध्वनि की चाल सबसे अधिक होगी?-इस्पात में
✶ एक व्यक्ति घूमते हुए स्टूल पर बांहें फैलाये खड़ा है। एकाएक वह बांहें सिकोड़ लेता है, तो स्टूल का कोणीय वेग-बढ़ जायेगा
✶ चन्द्रमा पर एक बम विस्फ़ोट होता है। इसकी आवाज़ पृथ्वी पर-सुनाई नहीं देगी
No comments:
Post a Comment