पान सिर्फ खाने में ही स्वाद नहीं
देता, बल्कि कई बीमारियों से भी निजात दिलाता है। पान खाना पाचन क्रिया के लिए
बेहद फायदेमंद है। ये सलाइवरी ग्लैंड को सक्रिय करके लार बनाने का काम करता है,
जोकि खाने को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ता है। मसूड़े में सूजन हो जाने पर पान का
इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है। चोट लगने पर पान घाव को भरने में मदद करता है। यह
मुंह को फ्रेश रखने में भी सहायक होता है।
No comments:
Post a Comment