एक बार चाय बनाने के बाद चायपत्ती को
बेकार समझ कर न फेंकें। ये बहुत फायदेमंद होती है। इसे सुखाकर दोबारा इस्तेमाल में
ला सकते हैं। बची चायपत्ती का इस्तेमाल बालों में चमक लाने के लिए कर सकते हैं।
इसका पानी एक तरह से प्राकृतिक कंडिशनर का काम करता है। चायपत्ती का इस्तेमाल खाद
के रूप में भी किया जाता है। इससे पौधे स्वस्थ रहेंगे। साथ ही चोट या जख्म पर
चायपत्ती का लेप लगाने से खून बहना बंद हो जाता है।
No comments:
Post a Comment