सबसे पहले अपना रूटीन तय करें। सुबह
उठने से लेकर रात को सोने तक सब टाइम से करें। खुद का निरीक्षण करें कि कैसे चलते
हैं, कैसे खाते हैं आदि। अपनी हर छोटी से छोटी चीज पर ध्यान दें। लगातार कोई नया
काम सीखते रहें इससे आपमें आत्मविश्वास आता है। छोटे-छोटे टारगेट तय करें। एक ही
बार में खुद को बड़ा और असंभव लक्ष्य देने की बजाय छोटे-छोटे लक्ष्य दें, इससे आप
उनमें सफल होने लगेंगे और आत्मविश्वास बढ़ेगा।
No comments:
Post a Comment