कपड़ों पर परफ्यूम छिड़ककर न रखें,
क्योंकि इनमें कई तरह के केमिकल्स होते हैं जो ड्रेस पर लंबे समय तक टिकने पर इसे
खराब कर सकते हैं। साथ ही ड्रेस को नमी वाली जगह पर न रखें। नमी वाले स्थान पर
रखने से कपड़ों में फंगस लग सकती है। बारिश में कपड़ों को पलटते रहना चाहिए। इसके
अलावा ड्रेस को हमेशा हैंगर में डालकर अच्छी तरह से अलमारी के अंदर रखें। बिना
हैंगर के कपड़े रखने से उनमें सलवटें पड़ सकती हैं।
Home »
tips and tricks
» ड्रेस को खराब होने से बचाएंगे ये टिप्स
No comments:
Post a Comment