जिस जींस
को आज आप फैशन के तौर पर पहनते हैं उसे किसी जमाने में मजदूरों का पहनावा समझा जाता
था। जींस का अविष्कार 19वीं सदी में फ्रांस के शहर NIMES में हुआ था। पहली जींस नीले
रंग की बनाई गई थी 1950 में हॉलीवुड फिल्म ‘रेबल विदाउट अ कॉज’ में जींस को बतौर फैशन
यूज किया गया। धीरे-धीरे जींस इतनी फेमस हो गई कि 1970 में इसे फैशन के तौर पर स्वीकार
कर लिया गया। तब से अब तक जींस का क्रेज बरकरार है।
Good story of jeans
ReplyDelete